
शिवसेना के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान ।
वाराणसी आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर शिवसेना के तत्वावधान में सतीश कुमार शर्मा शिवसेना महानगर अध्यक्ष वाराणसी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान व नागरिकों को स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए यह अभियान महादेव नगर कॉलोनी संकटा नगर कॉलोनी होते हुए पांडेपुर चौराहा से काली माता मंदिर तक ढोल बाजे के साथ व झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत बनाने का नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया। और सभी शिव सैनिकों ने भारत माता की जय घोष किया और आई लव माय इंडिया , I आई लव माय काशी, I आई लव माय स्मार्ट सिटी वाराणसी मोदी संसदीय क्षेत्र होने के तहत लोगों मे उत्साह मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। ताकि हमारा भारत स्वच्छता में नंबर एक पर हो. जिसमें मुख्य रूप से : सह प्रांत संगठन मंत्री गौरव शुक्ला मुन्नी विश्वकर्मा महेंद्र जायसवाल, राजेश शर्मा, मनोज पटेल, संदीप पटेल उर्फ गुड्डू, विनोद यादव राज सिंह आकाश दुर्गेश विजय जितेंद्र सोनकर अनुराग सोनकर आदि शिव सैनिको ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया
