एम डी न्यूज़
रिपोर्टर, विश्वनाथ वर्मा
आगरा ,फतेहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एके ही गार्डन में भारतीय भाईचारा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष होतम भैया ने की प्रेस वार्ता जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 05/10/25 को भारतीय भाईचारा महासंघ की जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अंतर्गत माता सीयर देवी मंदिर पर बाढ़ पीड़ित किसानों की एवं अन्य समस्या को लेकर जनसभा का आयोजन किया जा रहा था सीयर माता मंदिर पर पूरी तैयारी हो चुकी थी राष्ट्रीय अध्यक्ष होतम भैया ने बताया कि हमारी जनसभा के लिए आगरा प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई थी और मंडल आयुक्त द्वारा भी अनुमति प्रदान की गई थी लेकिन अंतिम समय पर SDM टूंडला एवं CO टूंडला ने टेक्निकल इश्यू बताते हुए अनुमति को रद्द कर दिया गया और टेंट को उखाड़ दिया गया पोस्ट को फाड़ दिया गया है और 35 लोगों के नाम नोटिस काट दिए गए हैं

