ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर ना नागरिक एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना गोमती नगर विस्तार तहसील खरगापुर लखनऊ खरगापुर क्षेत्र में मुख मार्ग पर भए रहा है गंदा पानी जिस पर निकलना हो रहा है दुश्वार पैदल नागरिक को गुजरना पड़ता है टू व्हीलर फोर व्हीलर आराम से निकल जाते हैं परंतु यहां की जनता बहुत परेशान है आगे नगर निगम से सफाई न होने से सड़कों पर बहता है गंदा पानी जबकि या रास्ता पर आते जाते हैं अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान कृपया नगर निगम अधिकारी से अनुरोध है कि यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान दें ताकि नागरिकों को परेशानी ना हो


