वाराणसी से सहायक ब्यूरो साथ आकाश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट दिनांक 12.10.25 देर रात्रि को हर साल की तरह इस साल भी विश्व प्रसिद्ध जैतपुरा का नकटिया पिपलानी कटरा से उठाया गया जो कबीचौरा डी ए वी औशनगंज थाना जैतपुरा से होते छः मोहानी पहुंची जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे थे कुछ लोग तो सड़क से और कुछ लोग अपने घर के बालकनी से इस मेले का आनंद उठा रहे थे जगह खिलौने एवं तरह तरह की दुकानों पर महिला बच्चे बुजुर्ग खरीदारी भी करते हुए दिखाई दिए जगह जगह पर पुष्प वर्षा भी किया जा रहा था झाकियों पर हर हर महादेव की भी जय कारा लगे पूरे रास्ते रंग बिरंगी लाइट सजावट से जगमगा रहा था इस मेले गंगा जमुना तहज़ीब भी देखने को मिला यह मेला मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में यह मेला होता जहां आपसी भाई चारा की मिसाल पेश करता है इसमें मिशन सिंदूर और भी अलग-अलग झांकियां देखा गया कड़ी सुरक्षा घेरा के बीच कई थानों के पुरुष एवं महिला एसीपी चेतगंज एसीपी कई अन्य अधिकारी गढ़ सभी अपने टीमों के साथ सुरक्षा घेरे में यह मेला को सहकुशल संपन्न कराया और इसमें देखने को यह भी मिला समाज सेवा सोसाइटी के सभी पदाधिकारी इस मेले में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाप्ति तक अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *