आनंद कुमार क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी ब्रेकिंग न्यूज MD जीआरपी थानाध्यक्ष बनी अनन्या…! मिशन शक्ति के तहत एक दिन छात्रा ने चलाया थाना रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण मिशन शक्ति 5.0 के दृष्टिगत महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद बाराबंकी के सेण्ट्रल एकडेमी की छात्रा अन्यया पटेल पुत्री अरुण कुमार पटेल निवासी आवास विकास कालोनी जनपद बाराबंकी को उसकी स्वेच्छा से एक दिन के लिये थाना जीआरपी बाराबंकी मे थानाध्यक्ष बनाया गया, उक्त के अवसर पर छात्रा को रेलवे स्टेशन, जीआरपी थाना, आरपीएफ थाना, आदि महत्वपूर्ण स्थानो का भ्रमण कराते हुये थाना जीआरपी बाराबंकी के कार्यालय मे रखे अभिलेखो का अवलोकन एवम् सुरक्षा के दृष्टिगतकोण से पुलिस द्वारा कि जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया, साथ ही वर्तमान मे महिलाओ की सुरक्षा एवम् सम्मान, स्वालम्बन हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, मिशन शाक्ति केन्द्र, साइबर हेल्पडेक्स, महिला हेल्पडेक्स, महिला सम्बंधी अपराधों, अपराधिक नियत्रण, साइबर अपराध, मानव तस्करी, आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही थाने पर आगन्तुक के रुप मे आने वाले महिलाओं की समस्या को छात्रा / थानाध्यक्ष द्वारा सुना गया तथा मौके पर ही उसका निस्तारण किया गया। थानाध्यक्ष थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित उ०नि० श्री दुष्यन्त कुमार, मय हमराह म०हे0का0 पूनम सिंह, म०हे0का0 वन्दना पाल व अन्य पुलिस वल के साथ थाना जीआरपी बारबंकी पर प्लेटफार्म न0-1/2/3/4 व सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे स्टेशन बाराबंकी से आने जाने वाली ट्रेनो में चलाये जा रहे निशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं को रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *