
त्योहारी सीजन में है आफ़रो की भरमार।
ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं दुकानदार।
श्री नरेंद्र होंडा बनारस का विश्वसनीय शोरूम।

काशी वासियों की पहली पसंद।

वाराणसी श्री नरेंद्र होंडा बनारस का विश्वसनीय शोरूम जो की हरहुआ पिलर नंबर 60 के पास स्थित है दीपावली व धनतेरस को लेकर ग्राहकों को किसी भी गाड़ी की खरीद पर पांच उपहार उसके साथ-साथ ₹5000 का कैशबैक जी एस टी के छूट के अलावा दिया जा रहा है। यह ऑफर धनतेरस और दीपावली तक ही चलेगा । प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता ने बताया कि हमारे यहां होंडा की सभी मॉडलों की गाड़ियां उपलब्ध है जिसकी कीमत 75००० से लेकर ढाई लाख रुपए तक है उन्होंने काशी वासियों से अपील की है की त्योहारी सीजन में दिए जा रहे आफरो का लाभ उठाएं और परिवार के सॉन्ग दीपावली की खुशियां मनाएं ।