ब्रेकिंग न्यूज बाह रिपोर्टर कृष्णा ओझा
आज भदरौली में एक सूचना मिली कि आगरा बाह हाईवे पर एक गाय जो दुर्घटना की चोट से ग्रसित थी, और एक गौवंश जो कि, काफ़ी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा थाउस गाय और गौवंश का सकुशल इलाज़ कराया गया lइस प्रक्रिया में शामिल हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता अनीश पंडित, अरविंद तोमर, राहुल बघेल, शेर सिंह परिहार,हरेश तोमर और डॉ. दिनेश नगरिया वाले सहित मैं खुद मौजुद रहा l जय गौ माता जय श्री राम



