न्यू सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूरा तिलमापुर – वाराणसी में दिल दीवाली के इस शुभअवसर पर रंगोली और दिया दीया की प्रतियोगिता सभी गई जिसमें विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने मिलकर इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी च क्षेत्राओं ने मिलकर अनेक प्रकार की के चित्र द्वारा समाज को जागरूक किया। इन चित्रों में गणेश जी लक्ष्मी जी, शंखा, नै, एवास्तिक, तथा भिन्न–भिन्न प्रकार के दीपक बनाया गया उत्साह व मनोरंजन का बच्चों के लिए यह अण था। हमारा विद्यालय एक धातिनिर्देश विद्यालय है, जिसमें अलग अवय प्रकार ही सभी धर्मो के विद्यार्थी पढ़ते हैं, इसलिए हमारे विद्यालय में सभी धर्मी के त्योहारों को बहुत मनाया जाता है। गुशी और हर्षोल्लास के साथमें प्रत्येक धर्म को विद्यालय का एक ही ओश्य है कि हमारे विद्यालय बढ़ावा दिया जाए, जित्यस मैं एकता बनी है । हमारे देश और समाज यह सूचना ‘विद्यालय के प्रबंधक जूली जे. तथा संस्थापक विनीत जो के द्वारा प्राप्त हुआ ।वाराणसी से संवादाता सहायक ब्यूरो सलीम जावेद









