कन्नौज से वाइस ब्यूरो अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट
कन्नौज /बताते चलें कि जनपद कन्नौज के तहसील छिबरामऊ में ब्लॉक तालग्राम के ही ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में गांव मस्तियापुर में चार पंच वर्षीय कार्यकाल में विकास कार्य पर जनता खुश हैं। पर गली , नाली निर्माण सड़क निर्माण कार्य, नहीं होता है ऐसा आप देख सकते हैं। इस फोटो वीडियो के माध्यम से आपको बताते चलें कि गांव मस्तियापुर में गंदगी के अम्बार सड़के जाम लगा रहता है। घर से 100 मीटर दूर कूड़ा लगा होना चाहिए पर घर में घुस आया कूड़ा ऐसे में लोगो के हौसले बुलंद होते हैं।ऐसे में प्रधान व सचिव और बीडीओ बहुत बार शिकायत दर्ज कराई गई है। कोई कार्यवाही नहीं होती है। अब प्रशासन से कार्यवाही की जांच कब होगी। प्रधानों पर और सचिवों पर कार्यवाही कब होगी। बताते चलें कि हर घर जल योजना फेल होने लगी है। टोटी पानी को तरसती हुई। कब होगी जांच कब होगी रिकवरी कब होगी। सरकार के सब उच्चाधिकारी आंख कान बंद करके बैठे हुए हैं। आपको बताते चलें कि हर गांव में विकास कार्य की यही मांग है। नाली, गली, सड़क, स्कूल, और हर घर जल ऐसी योजनाओं की उम्मीद रहती है। ऐसे कार्यों पर विशेष ध्यान देने बात है। सरकार भी कोई कार्यवाही नहीं करती है अब इस खबर के माध्यम से आप तक सूचना विभाग को संदेश पहुंचा रहे हैं। सरकार पर भ्रष्टारियों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती है। सरकार से पूछता है बहुआयामी समाचार पत्र।



