ब्यूरो चीफ – सुजीत कुमार

कानपुर।
ग्राम लक्ष्मणपुर, खंड रामपुर सखरेज निवासी पंडित विनोद कुमार ने अपने पड़ोसी दबंगों पर उनकी पैत्रिक भूमि पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
विनोद कुमार के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले प्रताप नारायण, प्रेम नारायण, राज नारायण एवं उनके कुछ सहयोगियों द्वारा बीते तीन-चार दिनों से उनकी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जब यह निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो उन्होंने तत्काल शिवराजपुर थाने को इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित का कहना है कि उसने इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, एसडीएम कार्यालय, कमिश्नर ऑफिस और डीसीपी ऑफिस में भी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि स्थानीय पुलिस और दबंगों के बीच सांठगांठ के कारण अवैध निर्माण जारी है।
विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। वर्तमान में वह कानपुर के पनकी क्षेत्र में निवास करते हैं और इसी का फायदा उठाकर दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया।
पीड़ित विनोद कुमार का कहना है कि यदि शीघ्र ही उसकी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया, तो वह मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
