संवाददाता: मोहम्मद असलम | लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी। थाना प्रभारी निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना खीरी पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने अभियान चलाकर कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पकड़े गए हैं, जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी निराला तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस तत्पर और सक्रिय कार्रवाई से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है।
