बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में तैयारियों ने पकडा जोर
रिपोर्ट मनीष कांत शर्मा

गंगा तट की सफेद चादर पर आस्था का विशाल शहर आकार ले रहा है। चारों ओर तंबुओं की कतारें बिछ चुकी हैं और पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धा व उल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है। प्रशासनिक और शासनिक टीमें लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण अंतिम चरण में है।

मेला क्षेत्र में सैकड़ों तंबू, वीआईपी कैंप, कोतवाली, स्वास्थ्य शिविर, कंट्रोल रूम और पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं। बिजली विभाग की टीमें मुख्य मार्गों के साथ-साथ मुख्य मार्गों और अन्य रास्तों पर भी फिटिंग कर रही हैं ताकि संपूर्ण क्षेत्र में रात के समय उजाला बना रहे।दुकानदारों ने अपनी दुकानों की सजावट शुरू कर दी है। मिठाइयों, पूजा सामग्री, खिलौनों और जनरल स्टालों की तैयारियां जोरों पर हैं। पाल-सिरकी का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो।

वहीं सफाई कर्मियों की टीमें लगातार मेला क्षेत्र की साफ-सफाई में जुटी हैं। शौचालयों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाएं भी प्राथमिकता में हैं। झंडी पूजन 29 अक्टूबर को होगा। मेला एक बार फिर आस्था, संस्कृति और लोक परंपरा का संगम बनने जा रहा है।
