थाना बड़ागांव पर वादिनी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 04.11.2025 को जब वह घर पर अकेली थी, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्ति चावल मांगने के बहाने घर आए और उसके कान के कुण्डल छीनकर फरार हो गए। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 473/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

*हाल ही में गोमती ज़ोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मांगने–खाने व सोहर गाने–बजाने के बहाने किन्नर के वेश में महिलाओं के गहने छीनने की घटनाएँ प्रकाश में आई थीं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर त्वरित अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर सतत प्रयास किया जा रहा था।

थाना बड़ागांव की गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चिउरापुर गेट चौराहा के पास से प्रकाश में आए अभियुक्तगण – हैदर अली पुत्र यार मोहम्मद निवासी ग्राम रामनगर नई बस्ती, गजेन्द्रा, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 38 वर्ष व सिन्टू पुत्र बब्बू निवासी ग्राम अमौत, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से –
लूटे गए दो अदद कान के कुण्डल (पीली धातु, वजन 2.33 ग्राम), 01 अदद प्लास्टिक की बोरी 02 किलो चावल, एक ढोलक, तथा घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (UP65 DH 9287)बरामद की गई। अभियुक्तों का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि फरार अभियुक्त रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र निवासी ग्राम अमौत, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी है। साथ ही, रोशन पुत्र आजाद, आलमगीर पुत्र बब्बू, कन्हैया पुत्र टकटोर, निवासीगण ग्राम अमौत, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी तथा एक किन्नर मुस्कान (जिसका पता ज्ञात नहीं) के साथ मिलकर हम लोगों ने एक संगठित गिरोह बना रखा है।

हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में किन्नर के वेश में टीम बनाकर निकलते हैं, लोगों के घर जाकर ढोलक बजाकर गाना गाते हैं और बधाई देने के बहाने चावल देकर लोगों को गुमराह करते हुए डराकर जेवरात छीनकर भाग जाते हैं। घटना में शामिल सदस्य लूटे गए गहनों को आपस में बाँट लेते हैं।
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि –दिनांक 04.11.2025 को हैदर अली, सिन्टू व रिंकू मोटरसाइकिल से गांव बाबतपुर पहुँचे और गीत गाने व बधाई देने के बहाने एक महिला से कान के कुण्डल छीनकर भाग गए।
हम लोग व, रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र एवं मुस्कान किन्नर ने गांव जगापट्टी (रामेश्वर के पास) में एक महिला से मंगलसूत्र छीन लिये थे, जिसके संबंध में थाना जंसा पर मु0अ0सं0 253/2025 धारा 304(2), 318(4) बीएनएस पंजीकृत है।

कड़ी पूछताछ में अभियुक्तगण ने यह भी बताया कि उनके साथी रोशन पुत्र आजाद, आलमगीर पुत्र बब्बू व कन्हैया पुत्र टकटोर ने थाना कपसेठी क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर, गौड़ बस्ती में भी एक महिला से मंगलसूत्र छीनने की घटना की थी, जिसके संबंध में थाना कपसेठी पर मु0अ0सं0 168/2025 धारा 316(2), 354 बीएनएस पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उसी मोटरसाइकिल का प्रयोग उन्होंने बाबतपुर की घटना में भी किया था तथा उनके पास से बरामद कान के कुण्डल बाबतपुर गांव की ही घटना से संबंधित हैं। आज फिर हम लोग लूट की घटना कारित करने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया –*
01.मु0अ0स0 253/2025 धारा 304(2) 318(4) बीएनएस थाना जंसा जनपद वाराणसी

  1. मु0अ0स0 232/2022 धारा 406,411,420 भादवि थाना फूलपुर वाराणसी ।
    अपराधिक इतिहास हैदर अली –
  2. मु0अ0स0 77/2011 धारा 380/457 भादवि थाना फूलपुर वाराणसी ।
    02..मु0अ0स0 114/2011 धारा 307 भादवि थाना फूलपुर वाराणसी ।
  3. मु0अ0स0 115/2011 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना फूलपुर वाराणसी ।
  4. मु0अ0स0 358/2024 धारा 115(2),117(2),352 बीएनएस थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
  5. मु0अ0स0 252/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ।
    06.मु0अ0स0 253/2025 धारा 304(2) 318(4) बीएनएस थाना जंसा जनपद वाराणसी ।

मुन्ताज अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed