
एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवंम थाना प्रभारी पुरकाजी जयवीर सिंह के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस को दिनांक 05.11.2025 को शुक्रताल में आयोजित मेले से थानाक्षेत्र मंगलौर, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम बूढपुर जट व मौहम्मदपुर के कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर -ट्राली से वापस अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में ट्राली की साईड लगने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया तथा मारपीट हो गयी। थानाक्षेत्र पुरकाजी के अन्तर्गत कम्हैडा पुल पर आकर दोनों पक्षों में फिर विवाद व मारपीट हो गयी विवाद में ग्राम बूढपुर जट निवासी युवकों द्वारा अवैध शस्त्रों से ग्राम मौहम्मदपुर के युवकों पर फायरिंग की गयी। जिसमें मौहम्मदपुर के 03 युवक घायल हो गये। तथा 01 अन्य युवक को मारपीट में चोटें आयी। सूचना पर थाना पुरकाजी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीयो के निर्देशन पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुरकाजी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.11.2025 को उक्त मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर बूढपुर बार्डर से नहर पटरी पर स्थित शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचे जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किये गये।थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
