थाना दातागंज पुलिस ने 04 अभियुक्तों को चोरी की गई 10 मोटर साइकिल व 1 मोबाइल एक चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

आज दिनांक 10-11-25 को थाना दातागंज पुलिस वास्ते देख-रेख शांति व्यवस्था रोक थाम के लिए बरेली तिराहा के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे ।कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि चार लड़के जो मोटरसाईकिले चोरी करते है। वो आज चोरी की गयी मोटर साइकिले बेचने जा रहे है। थोड़ी देर में आने वाले है सही तरीके से वाहन चेकिंग की जाये तो पकड़े जा सकते है।

इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बरेली तिराहे पर गहन चैकिंग के दौरान 04 आरोपी 1. सूरज पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम रासा नगरिया थाना हजरतपुर जिला बदायूं 2. अमन पुत्र भईया लाल निवासी मो0 बडा परा काशीराम कालेनी कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 3. धारा पुत्र धीरपाल निवासी मो0 बडा परा कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूं 4. एक अपराधी बाल अपचारी को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान उपरोक्त सभी ने बताया कि अलग अलग स्थानो से हमने कुल 10 मोटर साईकिल चोरी की है। थाना दातागंज पर पूर्व में 03 मोटर साईकिल चोरी के अभियोग पंजीकृत है । इन 10 मोटर साईकिल में से 3 थाना दातागंज के अभियोगो से संबन्धित है तथा अन्य 7 अलग अलग स्थानो से चोरी की गयी है जिनके वाहन स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *