बहुआयामी समाचार
एम डी न्यूज़ अलीगढ

थाना गोंडा क्षेत्र के गांव में नाबालिक बच्ची के पिता के द्वारा थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई है जिसमें बच्ची के पिता के
द्वारा कहां है टीचर चंद्रवीर पुत्र बाबूलाल निवासी निठारी बच्चों
को ट्यूशन पढ़ने के लिए प्रतिदिन आता था जिसमें 26 नवंबर
शाम 3:00 बजे करीब मेरी बेटी को कमरे में चंद्रवीर टीचर ट्यूशन पढ़ा रहा था उसकी नियत में खोट आया दरवाजा बंद
कर बेटी से छेड़छाड़ की बेटी ने पूरी घटना घर पर जाकर मां को बताइए तो वहीं पर टीचर चंद्रवीर को पकड़ लिया और पुलिस
बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया
इंस्पेक्टर सरिता सिंह के द्वारा बताया गया टीचर चंद्रवीर पुत्र बाबूलाल को पास्को एक्ट मे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है
वही टीचर चंद्रवीर का कहना है मुझ पर जो आरोप लगाया है गलत है मैंने बेटी को सवाल दिया था सवाल गलत होने पर मैंने
उसे पीट दिया था उस मौके पर और भी बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे
सभी बच्चों के सामने की बात है
