
सर्राफ की दुकान से दिन दहाड़े तीन सोने की चैन लेकर भाग गया ग्राहक बना युवक ।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूं , शहर की एक सर्राफ की दुकान से दिन दहाड़े तीन सोने की चैन लेकर भाग गया ग्राहक बना युवक ग्राहक बनकर आए युवक ने दुकानदार के काउंटर पर रखी तीन सोने की चैन उठाकर भाग गया।

वारदात सी सी टी वी फुटेज में कैद हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।बदायूं के हलवाई चौक स्थित जुगुल किशोर प्रह्लादी लाल की दुकान पर ग्राहक बनकर आए युवक ने सोने की चैन दिखाने को कहा दुकानदार ने जैसे ही चैन दिखाई युवक उसमें से तीन चैन उठाकर भाग गया ।पुलिस सी सी टी वी के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है।
