दंडक्रम पारायण कर्ता अभिनंदन समारोह, का होगा विशाल आयोजन।

वाराणसी।आज दंडक्रम पारायण कर्ता अभिनंदन समारोह, जो कल 29 नवंबर, शनिवार को आयोजित होने वाला है, इसके अभिलक्ष्य में अभिनंदन समिति के द्वारा एक पत्रकार वार्ता संपन्न हुई। इस पत्रकार वार्ता में समिति की ओर से चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, चल्ला सुब्बा राव, अनिल किंजवडेकर, चंद्रशेखर द्राविड़, माधव जनार्दन रटाटे तथा पांडुरंग पुराणिक उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में सभी पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए उन्हें यह जानकारी दी गई कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के आशिर्वाद से, वैदिक सम्राट् श्रीकृष्ण शास्त्री गोडशे की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में, वेदमूर्ति विश्वनाथ भट्ट जोशी (आलंदी) की स्मृति में तथा पारायणकर्ता की सौ.पूज्य माताजी के पावन स्मृति में काशी इतिहास में प्रथम बार आयोजित शुक्ल यजुर्वेद माध्यंदिनी शाखा का सम्पूर्ण एकाकी कंठस्थ दण्डक्रम पारायण करने वाले मुख्य पारायणकर्ता वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी जी के सम्मान में 29 नवम्बर 2025 को काशी के विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, मठ – मन्दिर एवं समस्त काशीवासियों के द्वारा रथयात्रा चौमुहानी से सायं 4 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें चिरंजीवी देवव्रत रथ में बैठेंगे। उनके आगे विविध वैदिक विद्यालयों के बटुक ब्रह्मचारी रहेंगे । साथ में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र से आया हुआ विशेष वाद्य दल, नाद स्वर तथा शहनाई वादक भी आगे आगे चलेंगे। यह शोभायात्रा श्रृंगेरी मठ, महमूरगंज में आकर पूर्ण होगी, जहां सायं 6 बजे से अनेक मूर्धन्य विद्वानों की पावन उपस्थिति में भव्य अभिनन्दन समारोह आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में, श्री श्री महेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज (हरिद्वार ) सारस्वत अतिथि के रूप में तथा आचार्य राजाराम शुक्ल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य हृदयरंजन शर्मा जी होंगे। इस अवसर पर श्रृंगेरी शंकराचार्य जी महाराज की ओर से चिरंजीव देवव्रत महेश रेखे को सम्मान पत्र, स्वर्ण कंकण एवं दक्षिणा प्रदान की जाएगी। दंडक्रम पारायण कर्ता अभिनंदन समारोह समिति की ओर से एक विशिष्ट सम्मान पत्र तथा अंगवस्त्र चिरंजीवी देवव्रत को प्रदान किया जाएगा।‌ साथ ही साथ देवव्रत के पिता एवं गुरु महेश चंद्रकांत रेखे, श्रोता देवेंद्र रामचंद्र गढीकर तथा पारायण संयोजक नीलेश केदार जोशी का भी सम्मान समिति की ओर से किया जाएगा। इसी प्रकार काशी के विभिन्न संस्थाओं, मठ मंदिरों एवं विद्यालयों की ओर से चिरंजीव देवव्रत का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर श्रृंगेरी शंकराचार्य महाराज की ओर से आए हुए प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *