MD news बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से
आज दिनांक 28/11/2025 को SIR को लेकर बिलासपुर के वार्ड नंबर 9 बिशरत नगर में पूर्व सभासद असीम हुसैन खान के मकान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी साहब तशरीफ लाए उनके साथ तराई किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह विर्कसांसद प्रतिनिधि पूर्व सभासद अथर अली खां एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद याकूब खान युवा नेता मोहम्मद अनस खान आदि ने अपने-अपने विचार रखें सभी से SIR गणना फॉर्म भरने की अपील की कोई भी फॉर्म भरने से ना छूटे इसके लिए जनता को जागरूक किया और फॉर्म कैसे भरा जाए उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया इससे पहले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी अपने तमाम साथियों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं के साथ आज दोपहर जिलाधिकारी महोदय से भी मिलकर आए थे वहीं दूसरी ओर नगर टांडा हर्मतनगर में नवी हसन उर्फ रवि के आवास पर एक जनसभा को संबोधित किया व तमाम लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को SIR के बारे में जागरूक किया यह बता दे बिलासपुर दौरे पर थे इस मौके पर असीम हुसैन खान पूर्व सभासद जिया खान सभासद,नबी हसन उर्फ रवि समाजवादी छात्र सभा के उत्तराखंड अध्यक्ष ओसियन यादव जी सांसद मीडिया प्रभारी एडवोकेट महबूब अली पाशा हाफिज नूरी नासिर शेख डॉक्टर जफर खान डॉ नावेद खान आदि लोग शामिल रहे


