जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। शुक्रवार को रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान मलूकपुर गदिया में हर्षोल्लास से वार्षिक उत्सव मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी शिक्षक एमएलसी व विशिष्ट अतिथि अंगद सिंह एम एल सी तथा प्रबंधक हनोमान प्रसाद द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमां पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा विद्यालय के प्रबंधक हनोमान प्रसाद तथा उप प्रबंधक पवन कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर स्वागत व सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन

कार्यक्रम के शुभारंभ में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर वार्षिकोत्सव की शोभा बढ़ाई।
उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोहा और अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने किया।

स्मृति स्थल का हुआ शिलान्यास

सन् 2012 में स्थापित स्व.रामभीख स्व. राजरानी का स्मृति स्थल का मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी तथा संस्थापक-प्रबंधक हनोमान प्रसाद द्वारा शिलान्यास किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों को मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों व मेहमानों एवं बच्चों के लिए जल पान की उचित व्यवस्था की गई।

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव,संचालक वीर बहादुर सिंह,उप प्रबंधक पवन कुमार वर्मा,सविता,हीबा,अंजलि,ज्योति, सना,सबा,लक्ष्मी,काजल,मोनिका,
शीलू,सावित्री,गीता,रितिका,अमित,
अभिजीत,शिवेंद्र,शिवा,अभिषेक,
अनिल,उदय सहित कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं व हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *