
जलालाबाद के नवीन गल्ला मंडी से सब्जी खरीदने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी,मंडी से मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं से लोग परेशान
रिपोर्टर
वीरेश सिंह यादव
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद की नवीन कृषि मंडी से सब्जी खरीदने गए युवक की मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर हुए फरार. पीड़ित के चाचा ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की उठाई मांग।
परशुरामपुरी जलालाबाद के मोहल्ला वर्क है निवासी संजय सिंह पुत्र स्वर्गीय लोचन सिंह जो की मूंगफली के व्यापारी है ने थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद शुक्रवार सुबह 10:00 बजे बताया कि उनका भतीजा अमित कुमार नवीन गल्ला मंडी में स्थित सब्जी मंडी से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने आया था.मंडी के पूर्वी गेट के पास उसने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और सब्जी खरीदने चला गया. सब्जी खरीद कर जब वह अपनी मोटरसाइकिल लेने के लिए पहुंचा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायव मिली फिर उसने मंडी के दो-तीन चक्कर लगाए परंतु से कोई भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया.
संजय सिंह ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल होंडा शाइन UP27/AF/ 1890 है उन्होंने बताया कि उन्होंने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि कमरे काफी दिनों से बंद चल रहे हैं पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दें पिछले दो माह में मंडी समिति से करीब 10 मोटरसाइकिल ने चोरी हो चुकी है जिसके सीसी टीवी कैमरे मैं चोरों को मोटरसाइकिल ले जाते हुए भी देखा गया था परंतु पुलिस अभी तक एक भी चोर गिरफ्तार नहीं कर सकती है जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है
वही इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव तोमर ने बताया है की तहरीर मिली है और चोरों की पता लगाने के लिए हल्के की पुलिस को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है।
