बाराबंकी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जनपद बाराबंकी का नाम गौरवान्वित करने वाले संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय को संवैधानिक रूप से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (AIPTF) की मान्यता प्राप्त होने पर जनपद में हर्ष का माहौल है।इस हर्ष भरे माहौल पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय लोनार मठ तथा प्राथमिक विद्यालय गोबरहा में जिलामंत्री उमानाथ मिश्रा जी एवं रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष बाबू हनुमन्त अवस्थी जी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि सुशील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा एवं मजबूती प्राप्त होगी तथा प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष और तेज होगा।
इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के जिलामंत्री सुरेन्द्रनाथ मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, ललित वर्मा, इरफान अहमद, ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, सतीश चंद्र, राम प्रताप लोधी, विवेक मिश्रा, संतोष मिश्रा, गोविंदा त्रिपाठी, विनय कुमार, सचिन वर्मा, शिव कैलाश गौतम, पूनम देवी, नेहा यादव, राजेश यादव, बृज मोहन, अंकुर गिरी, राम नरेश, मोहिनी देवी, साधना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
