एम, डी न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर,पुरकाजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर, संजय कुमार वर्मा एवंम थाना प्रभारी पुरकाजी जयवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.12.2025 को वादी नितिन कुमार निवासी हरीनगर थाना पुरकाजी को लिखित तहरीर देकर अवगत बताया कि वह अपने डीजे का काम कर घर वापस जा रहा था। रास्ते में झबरपुर गैस एजेन्सी के पास अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे मोटरसाईकिल लूट ली गयी ओर फरार हो गये। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुरकाजी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया आज दिनांक 13.12.2025 को थाना पुरकाजी पुलिस रण्डावली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान 02 मोटरसाईकिल पर 04 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया। तो वह नही रूके तथा तेजी से चन्दन फार्म हाउस मार्ग पर मुडकर भागने लगे। पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल सवारों के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया तथा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम ने बदमाशों को चन्दन फार्म हाउस मार्ग पर घेर लिया गया।

अपने आप को पुलिस से घिराता देख बदमाशों ने मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए ईंख के खेतों में घुस गये। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्दु बदमाशों पर कोई असर नही हुआ।पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की जिसमें , 01,बदमाश के पैर मे गोली लग गयी।जिससे बदमाश घायल हो गया तथा उसके साथी फरार हो गये। पुलिस टीम ने 01 बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया तथा , 03,अन्य बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया बदमाशों के कब्जे से ,02,मोटरसाइकिल 02,तमंचे , 02,जिंदा कारतूस ,03,खोखा कारतूस 315 बोर तथा ,02,चाकू बरामद किए गए। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।
