गोण्डा(गौरा विधानसभा)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी बच्चा अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण शिक्षा, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने के अवसर से वंचित न रहे। आज जिन सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है, वे बच्चों के जीवन में नई ऊर्जा, नई दिशा और नया आत्मबल प्रदान करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र गौरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनजोत में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा योजनांतर्गत एलिम्को पंजीकरण कैंप में चिन्हित दिव्यांग बच्चो के लिए उपस्कर एवं उपकरण वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विकास खंड छपिया एवं बभनजोत के दिव्यांग बच्चो को कैलीपर, श्रवण यंत्र, टी०एल०एम० किट, बेल किट, सुगमय केन, बैसाखी, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, रोलेटर, व सी ०पी० चेयर को आवश्यकता अनुरूप सहायक उपकरण वितरण किया, दिव्यांगता किसी की कमजोरी नहीं होती। बल्कि यह समाज की जिम्मेदारी होती है कि वह ऐसे बच्चों को सहारा दे, उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दे। इतिहास गवाह है कि अनेक दिव्यांग व्यक्तियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से दुनिया में मिसाल कायम की है।
गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि मैं सभी अभिभावकों से भी कहना चाहूँगा कि आप अपने बच्चों का मनोबल सदैव ऊँचा रखें। सरकार आपके साथ है, शिक्षक आपके साथ हैं और समाज भी आपके साथ खड़ा है।
आइए, हम सब मिलकर एक समावेशी, संवेदनशील और सशक्त समाज के निर्माण का संकल्प लें।
राजेश सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत शशांक कुमार सिंह, विष्णु सिंह , विमलेश सिंह , राम विलास वर्मा , राजेश कुमार , खालिद , तिलक राम , डब्लू पांडे , विक्रम प्रसाद वर्मा सहित अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे। एमडी न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव

