शीतलहर के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार बुधवार देर रात जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद में बने विभिन्न रैन बसेरों एवं अलाव केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएँ जानीं सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने रेलवे गंज ईस्ट में बने रैन बसेरे को देखा तथा वह मौजूद लोगों से बात की इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों से वार्ता कर रैन बसेरे में मिल रहे इंतजामों के बारे में जानकारी लेते हुए रैन बसेरे में रुक यात्रियों को कंबल वितरित करते हुए अलाव व्यवस्था भी देखी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की अलाव जलते रहे इसके बाद जिलाधिकारी नगर पालिका परिसर में बने रैन बसेरे को देखने पहुंचे। यहाँ उन्होंने रुके हुए लोगों से बात चीत की। यहाँ उन्होंने निर्देश दिए कि बीमार यात्रियों को तत्काल दवा उपलब्ध करायी जाये। साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाये। यहाँ से निकलकर बस अड्डे पर बने रैन बसेरे पहुंचे जहां पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर अलाव व्यवस्था को देखते हुए शीत लहर से बचाव हेतु अलाव जलते रहे इसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि अलाव को उपयुक्त स्थान पर जलाया जाये। रैन बसेरे का केयर टेकर प्रतिदिन रात में बस अड्डे पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरे के बारे में बताये। उन्होंने बस अड्डे के कर्मचारियों को भी ध्यान रखने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी उप जिलाधिकारी सदर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका , सीओ सिटी व प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
पंकज राजपूत पत्रकार

