बाराबंकी : बढ़ती हुई ठंड और कोहरे के कारण बेसिक स्कूल के नन्हे मुन्नों को विद्यालय आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या के समाधान के संबंध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को भेंट की। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी नवीन कुमार पाठक ने आश्वस्त किया है कि ज़िलाधिकारी महोदय की अनुमति मिलते ही समय परिवर्तित किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने डीबीटी, विद्यालयों में फर्नीचर की कमी, चयन वेतनमान, रसोइया मानदेय, कन्वर्जन कास्ट आदि के संबंध में त्वरित कार्यवाही के विषय में अनुरोध किया। बीएसए का कहना है कि सभी लंबित कार्यों को तुरंत निपटाया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में ज़िला महामंत्री मो० इखलाक,मंडलीय संयुक्त अर्जुन प्रसाद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष कामराज,ज़िला कोषाध्यक्ष रवि बाला सिंह, ज़िला संयुक्त मंत्री सल्पू राम, ज़िला लेखाकार विनीत राय, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ विकास चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
