MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन दभेड़ी वाले
बुढ़ाना – मुजफ्फरनगर
देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन, विशेषकर युवाओं से अहम अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दिखावे की खातिर सड़क पर किए जाने वाले स्टंट न केवल स्टंट करने वाले व्यक्ति की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि राह चलते अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।
पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कई बार असमय मौत का कारण बन जाती हैं, जिसका दर्द पूरे परिवार को जीवनभर झेलना पड़ता है। उत्तराखंड पुलिस ने जोर देते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार के लिए सबसे बड़ा उपहार है।
सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा ऐसे वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें स्टंट के दौरान हुई गंभीर दुर्घटनाओं को दिखाया गया है, ताकि आमजन उनसे सबक लें और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराएं।
उत्तराखंड पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं।
पुलिस का स्पष्ट संदेश है —
दिखावे की नहीं, ज़िम्मेदारी की सवारी करें।
ज़िंदगी कीमती है, इसे यूँ ही न गंवाएं।

