डुमरियागंज नगर पंचायत में सफाई कर्मियों को ठंड से राहत, जूता-जैकेट वितरित

(रिपोर्ट,सूरज गुप्ता)सिद्धार्थनगर डुमरियागंज। कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए नगर पंचायत डुमरियागंज में अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार द्वारा कर्मचारियों के हित में सराहनीय पहल की गई। नगर पंचायत कार्यालय पर लिपिक सैय्यद हसन ताकीब रिजवी के साथ सभी सफाई कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए जूता व जैकेट का वितरण किया गया।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने कर्मचारियों को ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। साथ ही नगर में नियमित व बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव जलाने व रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड से आमजन व जरूरतमंदों को राहत मिल सके।नगर पंचायत की इस पहल से सफाई कर्मचारियों में संतोष और उत्साह देखा गया।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *