
सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक का पैदल गश्त अभियान, आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास

जनपद,सिद्धार्थनगर यूपी
रिपोर्ट,सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 को
थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्र के कस्बा सिद्धार्थनगर में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के दौरान तिराहों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की सघन चेकिंग की गई,साथ ही आम जनमानस से संवाद कर उनकी सुरक्षा से जुड़े फीडबैक भी लिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि
वे शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाए रखने में पुलिस विभाग का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद,सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान,क्षेत्राधिकारी यातायात सुजीत कुमार राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
