
सिद्धार्थनगर पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनपद भर में पैदल गश्त से आमजन में सुरक्षा का एहसास
(रिपोर्ट,सूरज गुप्ता) सिद्धार्थनगर जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आमजनमानस में सुरक्षा का विश्वास कायम करने के उद्देश्य से सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के निर्देश पर शनिवार दिनांक 20 दिसंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं गहन चेकिंग की गई।
इस दौरान बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं चिन्हित हॉट स्पॉट्स पर विशेष सतर्कता बरती गई। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करते हुए आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
पैदल गश्त के माध्यम से पुलिस ने न केवल असामाजिक तत्वों पर नजर रखी, बल्कि आम लोगों में सुरक्षा का सकारात्मक संदेश भी दिया। जनपद पुलिस द्वारा आगे भी इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रखने की बात कही गई है।
