रिपोर्टर आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

मितौली, 21 दिसम्बर 2025। लखीमपुर खीरी जिले में चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। छोटी बड़ी चोरियां करके चोर पुलिस को चकमा दे रहे हैं जबकि पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में अक्षम दिख रही है।
आप को बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले नीमगांव थाना क्षेत्र तथा मितौली थाना क्षेत्र में आए दिन ताबड़तोड़ चोरियों से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है। बीती 19 दिसम्बर की रात मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरिया गांव में दो घरों में जेवरों सहित लाखों की नगदी चोरों ने उड़ा दी है। उसी के सिलसिले में दानपुर गाँव में आदर्श मिश्र के घर के सामने खड़े आयशर ट्रैक्टर से चोरों ने हिच खोल ली।
इससे पहले करीब एक सप्ताह पहले नीमगांव थाना क्षेत्र में टिकौला में गोला मार्ग स्थित हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने अस्सी हजार रूपए काउंटर से निकाल लिए थे। यहीं नहीं इससे पहले भी हाल ही में कई चोरियां हो चुकी हैं जिनमें से अभी तक कुछ ही मामलों का खुलासा हो सका है।
ठंड और कोहरे में अदृश्यता से चोरों का काम और आसान हो जाता है और बिजली विभाग भी उदासीन दिखाई पड़ रहा है। रात में कई कई घंटे बिजली गायब रहती है। जिसमें चोरों को मौका मिल जाता है।
फिलहाल इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *