रिपोर्टर युवराज मिश्रा
बेहजम खीरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत का 65 वाॅं प्रान्त अधिवेशन बहराइच में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस तीन दिवसीय अधिवेशन में संगठनात्मक समीक्षा ,शैक्षिक विषयों पर मंथन एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
अधिवेशन के दौरान संगठन द्वारा प्रांतीय दायित्वों की घोषणा की गई,जिसमें लखीमपुर जिले को पुनः गौरव प्राप्त हुआ।लखीमपुर जिले के बेहजम निवासी मनीष सिंह को तहसील संयोजक से प्रांत कार्यकारणी सदस्य -अवध प्रांत निर्वाचित किया गया।
यह चयन संगठन के प्रति उनके निरंतर समर्पण , कार्यकुशलता एवं विद्यार्थी हित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रमाण है।इस कार्यकर्ता की नियुक्ति से लखीमपुर जिले सहित संपूर्ण प्रांत में संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा एवं गति मिलेगी ।
अभाविप लखीमपुर जिले के कार्यकर्ताओं में इस घोषणा को लेकर हर्ष एवं उत्साह का वातावरण है।सभी कार्यकर्ताओं ने इस दायित्ववान कार्यकर्ता को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में संगठन विद्यार्थी समाज के हित में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएगा।


