
सैय्यद शुएब नकवी आग़ा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक सभा, उत्तर प्रदेश इकाई का नियुक्त किया प्रदेश अध्यक्ष।
रिपोर्टर अवनी महेश्वरी सहसवान
सहसवान (बदायूं) उत्तर प्रदेश, 24 दिसंबर 2025 राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक सभा ने खुशी के साथ घोषणा की है कि संगठन के राष्ट्रीय सचिव सैय्यद शुएब नकवी आग़ा को राष्ट्रीय संयोजक अफरोज अलाउद्दीन की सहमति से उत्तर प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक सभा के पदाधिकारी और सदस्य यह आशा व्यक्त कर रहे हैं कि श्री नकवी आग़ा भारतीय संविधान के प्रति दृढ़ विश्वास रखते हुए

अल्पसंख्यंक समाज के सभी वर्गों के साथ ही समाज के अन्य समुदायों के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उनके ईमानदार, समर्पित और निष्ठावान प्रयासों से राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक सभा उत्तर प्रदेश में और भी प्रभावशाली और मजबूत बनेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमजद खान तमन्ना जी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा की उत्तर प्रदेश इकाई का ‘प्रदेश अध्यक्ष’ मनोनीत होने पर सैय्यद शुएब नकवी आग़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उम्मीद जताई है कि श्री सैय्यद शुएब नकवी आग़ा की नियुक्ति समाज में न्याय, समानता और अल्पसंख्यंक हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यंक सभा उन्हें इस नए दायित्व के लिए बधाई देती है और उनके उज्ज्वल नेतृत्व की कामना करती है।
