MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली एक बार फिर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का उदाहरण बनकर सामने आया है। यहां तैनात डॉक्टर फातिमा हसन ने जटिल माने जाने वाले तीसरे सीज़र ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पत्रकार अनिल पांडेय की पत्नी का सुरक्षित प्रसव कराया गया, जिसमें मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अब ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में भी उच्च स्तरीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। सीएचसी रुदौली में लगातार मिल रही बेहतर सुविधाओं, प्रशिक्षित डॉक्टरों और समर्पित स्टाफ की वजह से रूदौली के लोगों का सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है। प्रसव के बाद अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल रहा। पत्रकारों और परिजनों ने डॉक्टर फातिमा हसन सहित पूरे स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ का आभार जताया।

