रिपोर्टर
वीरेश सिंह
पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध शराब, चोरी , लूट , डकैती, गौ तस्कर व तलाश वांछित अपराधी व वारन्टी तथा बरामदगी अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ के क्रम मे थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा थाना तिलहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 590/25 धारा 64(2)F,M/ 352/351(3) /115(2)/329(4) बी.एन.एस व 5l, N/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त धर्मवीर कश्यप पुत्र सुरेन्द्र कश्पय निवासी ग्राम गोवरसण्डा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 24.12.2025 को समय करीब 11.20 AM बजे बन्थरा रेलवे फाटक से 70 मीटर दूर हाइवे की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया

