वीर बाल दिवस पर एम.जी. पब्लिक स्कूल में भव्य आयोजन, केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन, दभेड़ी वाले, बुढ़ाना (मुज़फ्फरनगर)
मुज़फ्फरनगर।
भारत सरकार द्वारा घोषित “वीर बाल दिवस” के अवसर पर 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्थित एम.जी. पब्लिक स्कूल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने सहभागिता करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
यह आयोजन सिख इतिहास के अमर नायक श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबज़ादों की अद्वितीय वीरता, अटूट धर्मनिष्ठा एवं सर्वोच्च बलिदान को नमन करने हेतु समर्पित रहा। अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अत्यंत अल्प आयु में साहिबज़ादों द्वारा प्रदर्शित साहस, आत्मबल और राष्ट्रधर्म के प्रति अडिग समर्पण सम्पूर्ण मानवता के लिए एक महान प्रेरणा है। उनका बलिदान हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर दृढ़ रहने की सीख देता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य प्रस्तुतियाँ, भावपूर्ण कविताएँ, प्रेरक शबद एवं विचारों ने पूरे वातावरण को श्रद्धा और गर्व से भर दिया। बच्चों की सजीव प्रस्तुतियों ने साहिबज़ादों के बलिदान की गाथा को जीवंत कर दिया, जिससे उपस्थित श्रोतागण भावविभोर हो उठे।
अंत में विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि वे वीर साहिबज़ादों के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, साहस, अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाएँ। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी में अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति सम्मान और देश के प्रति कर्तव्यबोध को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।

