मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड का कहर, बुढ़ाना में अलाव के सहारे दुकानदार व रेडी चालक
SDM खतौली निकिता शर्मा ने रैन बसेरों व मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, कंबल वितरित

MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर।
जनपद मुजफ्फरनगर में बीते दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शुक्रवार, 26 दिसंबर को दिनभर सूरज के दर्शन न होने से ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कड़ाके की सर्दी का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और सड़क किनारे रेडी-पटरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले लोगों पर देखने को मिल रहा है। बुढ़ाना क्षेत्र में दुकानदार व रेडी चालक लकड़ी और ईंधन जलाकर अलाव के सहारे हाथ सेंकते नजर आए, ताकि किसी तरह ठंड से अपना बचाव कर सकें। ठंड के चलते बाजारों में ग्राहकों की संख्या भी काफी कम रही।
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभिभावकों ने छोटे बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए नहीं निकलने दिया, वहीं बुजुर्गों को भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नववर्ष 2026 के शुरुआती 15 से 20 दिनों तक इसी तरह कड़ी ठंड का दौर जारी रह सकता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है। नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा प्रमुख चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ी व ईंधन की व्यवस्था की गई है तथा सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोगों से रैन बसेरों में शिफ्ट होने की लगातार अपील की जा रही है।
इसी क्रम में SDM खतौली निकिता शर्मा ने खतौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले CHC, शेल्टर हाउस एवं रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। SDM ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं समय पर और प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाएं।
इसके साथ ही SDM निकिता शर्मा ने बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ठंड और कोहरे से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं को परखा और मरीजों व तीमारदारों की सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें। दोपहिया वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि ठंड के कारण हाथ सुन्न होने से वाहन नियंत्रण में दिक्कत आ सकती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, चौपहिया वाहन चालकों से भी कस्बों, शहरों और गांवों में धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *