बाराबंकी: रविवार 21 सितंबर 2025 को विशाल निरंकारी सत्संग का आयोजन 2/68 आवास विकास कालोनी बाराबंकी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की किरपा से सत्संग की अध्यक्षता कुशीनगर के जोनल इंचार्ज परम आदरणीय महात्मा कमलेश मणि त्रिपाठी करेंगे। बाराबंकी में आयोजित होने वाले सत्संग में नेपाल के अलावा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा,बस्ती,गोरखपुर बहराइच,अयोध्या,कुशी नगर,मऊ,लखनऊ,एवं बाराबंकी जिले के सभी क्षेत्रों से संत महात्मा शिरकत करेंगे। सत्संग की व्यवस्था बाराबंकी के प्रमुख एस एन सिंह मुखी और संचालक सल्पू राम और टीम द्वारा की जा रही है सत्संग संचालक सल्पू राम के अनुसार सत्संग के बाद ज्ञान प्रदान और लंगर आदि की भी व्यवस्था रहेगी।
रिपोर्ट तेज बहादुर शर्मा।
